बिग ब्रेकिंग

…रो पड़ी राहुल की मां : बोली -आप मेरे भगवान, मुख्यमंत्री ने कहा- ये तो मेरा फर्ज था… राहुल की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठायेगी सरकार





बिलासपुर 15 जून 2022। बोरवेल में 105 घंटे की जिंदगी की जंग जीतकर मासूम राहुल सकुशल बाहर आ गया। दिल्ली से रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से ही सीधे हेलीकाप्टर के जरिये बिलासपुर रवाना हो गये।

मुख्यमंत्री सीधे अपोलो पहुंचे और वहां राहुल साहू से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राहुल के साहस की तारीख की और कहा कि राहुल ने जिस तरह से हिम्मत और हौसला दिखाया है, वो एक मिसाल है।

मुख्यमंत्री से मिलकर राहूल साहू की मां काफी भावुक हो गयी। राहुल की मां गीता मुख्यमंत्री को देखते ही हाथ जोड़कर भावुक हो गयी और कहा कि

मुख्यमंत्री तो हमारे लिए भगवान समान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई का व्यवस्था सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने राहुल की भावुक मां को कहा कि उन्होंने बस अपना फर्ज निभाया है।

मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम की तारीफ की, उन्होंने रेस्क्यू टीम ने जिस तरह के बिना रूके काम किया, वो अदभ्यूत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकार करेगी।

Back to top button