बिग ब्रेकिंग

यूपी में प्रियंका गांधी का बेटियों को मोबाईल बांटने के वादे पर छत्तीसगढ़ में भी वार-पलटवार…. रमन बोले- वहां वादा, तो यहां लाखों स्मार्टफोन क्यों फेके थे….जवाब में CM बोले- यहां कमीशन के चक्कर में बांटे गए थे मोबाइल

 

रायपुर 22 अक्टूबर 2021। यूपी की सियासत पर छत्तीसगढ़ की भी सियासत में वार पलटवार खूब चल रहा है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 फीसदी सीट देने की घोषणा के बाद अब प्रियंका गांधी ने यूपी की बेटियों को मुफ्त मोबाईल व स्कूटी देने का वादा किया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर प्रियंका गांधी की इस घोषणा पर हमला बोला है। डॉ.रमन सिंह ने टवीट कर प्रियंका गांधी को लिखा है,कि उत्तर प्रदेश की बेटियों को प्रियंका गांधी स्मार्ट फोन देने का वादा कर रही है, फिर छत्तीसगढ़ की बेटियों से छल क्यों ? पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने शासन काल का हवाला देते हुए सूबे की भूपेश बघेल सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि बीजेपी के शासन काल में महिलाओं और बेटियों को स्मार्ट फोन देने के लिए स्काई योजना बनाई गई थी, जिसे मौजूदा सरकार ने दुर्भावनावश बंद कर लाखों स्मार्ट फोन कबाड़ में फेंक दिये।

पूर्व मुख्यमंत्री के इस टवीट पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि

“प्रियंका जी ने स्कूटी और लैपटॉप देने की बाते कही है…आवश्यकता के हिसाब से उन्होंने निर्णय लिया है…दोनो योजनाओ में बहुत अंतर है……छत्तीसगढ़ में लोगो ने मोबाइल की मांग नही की थी…कमीशन के चक्कर मे बांटे गए थे मोबाइल फोन….छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार मोबाइल टावर ही नही खड़े कर पाई थी….और मोबाइल बांट दिए थे”

वहीं।प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होने खुद ट्वीट किया कि रमन सिंह जी आपने कमीशनखोरी भ्रष्टाचार की नीयत से स्काई योजना लागू की थी, जिसमें बांटे गए मोबाइल घटिया क्वालिटी के थे। आपने बच्चों को जो टेबलेट दिया वह कभी चले ही नहीं…..नीयत का फर्क है। प्रियंका जी महिलाओं को सशक्त करना चाहती है। आप ने तो गरीबों के चावल तक में 36000 करोड़ गोल कर दि

 

Back to top button