बिग ब्रेकिंग

गैस सिलेंडर सस्ता: महंगाई से मिली राहत….जानें कितनी कम हो गई कीमत…

नई दिल्ली 01 नवंबर 2022: हर महीने की पहली तारीख को कुछ बड़े बदलाव होते हैं, जो या तो राहत देने वाले होते हैं या फिर जेब का खर्ज बढ़ाने वाले। अज 1 नवंबर से एक राहत भरा बदलाव गैस सिलेंडर के दामों में हुआ है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने दिवाली के बाद बड़ा तोहफा देते हुए एक बार फिर से देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115 रुपये की कटौती की है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इस बार भी बदलाव नहीं किया गया।

दिवाली के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

IOCL के मुताबिक, आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

कहां कितनी हुई कीमत

  • दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 115.5 रुपये सस्ता हुआ है।
  • कोलकाता में इसके दाम में 113 रुपये की कमी आई है।
  • मुंबई में यह 115.5 रुपये तो चेन्नई में 116.5 रुपये सस्ता हो गया है।
  • इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
  • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1995.50 रुपये के बजाय 1846 रुपये में मिलेगा।
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
  • चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये की जगह 1893 रुपये में मिलेगा।
  • रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Back to top button