बिग ब्रेकिंगशिक्षक/कर्मचारी

BEO सस्पेंड : विभागीय कामों में लापरवाही पर बड़ा एक्शन… DEO कार्यालय किया गया अटैच…ये है पूरा मामला

दुर्ग 23 नवंबर 2022। BEO को कमिश्नर ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को स्कूल इंस्पेक्शन के दौरान गंभीर लापरवाही मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड करने का आदेश दिया। सस्पेंड बीईओ को डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

कमिश्नर महादेव कांवरे ने खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होने तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही मिली थी।

इस मामले में कमिश्नर ने जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान के खैरागढ़ बीईओ महेश भूआर्य को तत्काल प्रभाव से स्पेंड कर दिया। संभागायुक्त कांवरे के निर्देश पर सस्पेंड बीईओ निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।

Back to top button