पॉलिटिकलहेडलाइन

CM हाउस घेराव : प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर FIR, कोतवाली में दर्ज हुई थी शिकायत

रायपुर 21 जून 2023। PSC के कथित घोटाले को लेकर भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव मामले में तीन भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को CM हाउस घेराव के दौरान एक इंस्पेक्टर जहां घायल हो गये थे, वहीं पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज की भी घटना हुई थी। इस मामले में VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने थाना प्रभारी को चोटिल करने और गाली गलौज मामले में FIR दर्ज की है। रोहन सिंह, मनीष पांडेय, विकास कोटवानी पर FIR दर्ज की गयी है। आपको बता दें कि कल घेराव के दौरान डीडीनगर थाना प्रभारी गौरव साहू चोटिल हुए थे। कोतवाली थाने में इस मामले को लेकर FIR दर्ज किया गया था।

आपको बता दें कि जनसभा के बाद सीएम हाउस की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों से धक्का मुकी की। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने पर कई कार्यकर्ताओं ने एक साथ निरीक्षक गौरव साहू को खींचकर नीचे गिरा दिया जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आयी था। निरीक्षक गौरव साहू को मेकाहारा में भर्ती किया गया था। DD नगर TI कुमार गौरव के पैर में आई गंभीर चोटें आयी था।उसी तरह से जब भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में ले जाने की कोशिश की, तो भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को आगे बढ़ने ही नहीं दिया, इस दौरान जब पुलिस ने रास्ता क्लियर कराने की कोशिश की, तो भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और गाली गलौज किया था।

Back to top button