हेडलाइन

CG : सहा.राजस्व निरीक्षक सहित 6 कर्मचारी बर्खास्त,CMO ने इस प्रकरण में एक्शन लेते हुए जारी किया आदेश

जांजगीर 22 सिंतबर 2023। जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा नगर पालिका में कार्यरत 2 सहा.राजस्व निरीक्षक सहित 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तत्कालीन सीएमओ ने इन कर्मचारियों को नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ दिया था। जिसका खुलासा होने के बाद मौजूदा सीएमओ ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सभी 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा प्रकरण अकलतरा नगर पालिका का है। बताया जा रहा है कि यहां नगर पालिका की पीआईसी की मीटिंग हुई थी, जिसमें 6 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जिनमें सहायक राजस्व निरीक्षक नन्दकुमार यादव, कल्याण दास सहित प्लंबर के पद पर कार्यरत प्रमोद चंद कुर्रे, पंप ऑपरेटर रामरतन यादव, श्रीकांत दुबे और इलेक्ट्रीशियन शंकरलाल सेन पूर्व में दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत थे।

तत्कालीन सीएमओ राजेश गुप्ता के कार्यकाल में इन सभी कर्मचारियों का नियम विरुद्ध तरीके से दैनिक वेतन भोगी से नियमितीकरण हुआ था। इस खुलासे के बाद पीआईसी ने इस मामले में फैसला लिया था। जिसके बाद मौजूदा सीएमओ सौरभ तिवारी ने तत्काल नियम विरूद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले सभी 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

Back to top button