हेडलाइन

ब्रेकिंग : ललन सिंह का JD (U) अध्यक्ष पद से इस्तीफा,नीतीश कुमार अब संभालेंगे कमान..

नई दिल्ली:  जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी व्यस्तता को इस्तीफे की वजह बताया है। ललन सिंह का अध्यक्ष के तौर पर दो साल का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार पार्टी की कमान थाम सकते हैं। 

इस बैठक को लेकर दिल्ली पहुंचे जेडीयू नेताओं का कहना है कि जो हमारे नेता निर्णय लेंगे हमलोग उनके साथ है. बिहार ही नहीं बल्कि देश टकटकी लगाकर नीतीश कुमार की ओर देख रहा है. एबीपी न्यूज़ के एक सवाल पर कि इंडिया गठबंधन के साथ नीतीश कुमार रहेंगे या नहीं? क्या असमंजश की स्थित में हैं? इस पर जेडीयू नेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने तो कहा ही है कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए. आपलोग क्या चाहते हैं कि एनडीए में जाएं इस पर कहा कि यह मैं कैसे कह सकता हूं, लेकिन नीतीश कुमार का जो निर्णय होगा हम लोग उनके साथ है. इंडिया कमेटी में जगह नहीं दी गई लेकिन बुलाकर दिया जाएगा पद.

Back to top button