क्राइमटॉप स्टोरीज़हेडलाइन

CG: चोरों का गजब कारनामा, कार चोरी करने, चोरी की बाइक से पहुंचे चोर…फिर CCTV ने खोल दी चोरों की पोल, 5 दिन बाद पकड़ाये

धमतरी 22 फरवरी 2024। धमतरी के दुगली थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के कुछ ही दिन में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए ईको वेन और गरियाबंद में हुए बाईक चोरी मामले में खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दे कि बीते 19 फरवरी को प्रार्थी ओहिल मरकाम निवासी गुहाननाला ने दुगली थाना में 17 फरवरी की देर रात उसके घर सामने रखे ईको वेन क्रमांक CG 23 0414 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चेहरे पर कपड़ा ढके दो आरोपी वेन का दरवाजा खोलते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं, घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर होंडा कंपनी के ड्रीम युगा बाइक क्रमांक CG 04 HQ2608 छोड़कर फरार हो गए थे।

इधर मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी मो. सरफराज उम्र 23 वर्ष और मो. वसीम कुरैशी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पचेड़ा थाना अभनपुर जिला रायपुर छग.को अपराध में संलिप्त होने पर धारा 41 ए का नोटिस तामिल कराया गया। उन्हें थाना तलब किया गया, लेकिन उपस्थित नहीं होने के कारण पुनः तालाश कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। इस दौरान आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। वहीं आरोपी वसीम ने ग्रे कलर का ईको बेन क्रमांक CG 05 AK 9830 और सरफराज ने सफेद कलर के ईको वेन क्रमांक CG 23 0414 को बरामद कराया जिनके कब्जे से जप्ती किया गया।

प्रकरण के सम्पूर्ण विवेचना में आरोपीगण एक से अधिक होने से धारा 34 भादवि. जोड़ी गई। वहीं धारा 379,34 भादवि. घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुगली उप निरीक्षक अमित बघेल आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, रामायण कंवर, प्रकाश सोनी और सायबर सेल प्रभारी धमतरी उपनिरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, आरक्षक मुकेश मिश्रा, वीरेंद्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी का योगदान रहा।

Back to top button