हेडलाइनपॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

भूपेश बघेल पर FIR मामले में राजनीति गरमायी, पूर्व CM करने वाले हैं प्रेस कांफ्रेंस, राजेश मूणत बोले… महादेव का प्रकोप जरूर बरसेगा

रायपुर 17 मार्च 2024। महादेव सट्टा एफआईआर मामले पर राजनीतिक गलियारों में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने है। एक तरफ जहां भूपेश बघेल FIR मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने वालेहैं, तो वहीं राजेश मूणत ने ट्वीट कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। राजेश मूणत ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि…कांग्रेस के पतन के साथ ही सुशासन लौट आया है।कानून भी अपना काम कर रहा है।भगवान का नाम लेकर धोखाधड़ी, अपराधिक साजिश, विश्वासघात, और जालसाजी करने वाले “बगुलाभगतो” पर महादेव का प्रकोप बरसना तय है। भूपेश बघेल जनता पहले ही आपको सबक सीखा चुकी है। आगे-आगे देखिए होता है क्या!

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव सट्टा एप मामले में EOW ने FIR दर्ज की है। भूपेश बघेल के साथ 19 अन्य नामजद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। FIR में कहा गया है कि महादेव सट्टा एप मामले में प्रोटेक्शन मनी के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक और पुलिस के सीनियर अफसरों का सहारा लिया गया। उन्हें करोड़ों रुपये प्रोटेक्शन मनी दिया जाता था, ताकि महादेव सट्टा एप मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो। आपको बता दें कि इससे पहले महादेव सट्टा एप को लेकर ED ने जो चार्जशीट दायर की थी, उसमें भी भूपेश बघेल का नाम था…

Back to top button