हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

CG Breaking: छत्तीसगढ़ में होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, 25 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल बनेंगे, स्कूलों में पहला पीरियड… शिक्षा मंत्री का सदन में बड़ा ऐलान

CG Breaking: छत्तीसगढ़ में होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, 25 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल बनेंगे, स्कूलों में पहला पीरियड... शिक्षा मंत्री का सदन में बड़ा ऐलान

रायपुर 14 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ में 33 हजार नये शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बजट के अनुदान मांगों के जवाब के दौरान ये घोषणा की है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बात भी ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ के 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाया जायेगा। वहीं 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की पदों पर भर्ती की जायेगी।शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि निजी स्कूल हो या फिर शासकीय सभी स्कूलों में पहला पीरियड स्कूल बच्चों के लिए योग, अध्यात्म, देश भक्ति का होगा।

Also read:-  युवाओ की पहली पसंद बना Infinix का धांसू स्मार्टफोन,फीचर्स और क़्वालिटी के आगे फीका पड़ा Realme Narzo,देखे कीमत

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कहा कि आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया गया है। आत्मानंद स्कूलों को पैसा खाने के लिए बनाया गया था। 800 करोड़ रुपए 251 स्कूलों की मरम्मत में खर्च कर दिए गये। आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों को कलेक्टर के अंदर ला दिया, जिससे शिक्षकों के भविष्य से भी खिलवाड़ किया गया। 5 साल में 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाने की भी घोषणा शिक्षा मंत्री ने की ।

CG Breaking: छत्तीसगढ़ में होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, 25 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल बनेंगे, स्कूलों में पहला पीरियड… शिक्षा मंत्री का सदन में बड़ा ऐलान

Also read:-  TVS Jupiter की वाट लगाने आई Hero Xoom,देखे कीमत और माइंडब्लोइंग फीचर्स की रफ़्तार

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि 15 साल के भाजपा कार्यकाल में 15 हजार से स्कूल 30 हजार हो गए थे। 50-50 हाई स्कूल और हायर स्कूल खोले जाएंगे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में कानून बनेगा।धर्मांतरण पर धर्म स्वतंत्र विधेयक इसी सत्र में लाया जायेगा।

Also read:-  90s की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में,बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका

Back to top button