ब्यूरोक्रेट्स

CG ब्रेकिंग : SP के ससुर से राजधानी में मारपीट … MCI में बयान दर्ज कराने आये डाक्टर को युवक ने जमीन पर पटककर मारा…..किडनी चोरी का आरोप लगाकर शिकायतकर्ता ने मारा…. FIR हुई दर्ज… डाक्टर ने NW न्यूज से कहा…

रायपुर 19 नवंबर 2021। रायपुर में एक डाक्टर को युवक ने जमीन पर पटक दिया और घूंसों से पिटाई कर दी। इस मामले में रायपुर के गोलबाजार थाने में FIR दर्ज करायी गयी है। बिलासपुर के रहने वाले डाक्टर केके साव रायपुर में एक मामले को लेकर मेडिकल काउंसिल में बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक डॉ साव बलरामपुर SP रामकृष्ण साहू के ससुर हैं और साहू समाज के जिलाध्यक्ष भी है। इस मामले में उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। जिस युवक ने मारपीट की है, उसने साल 2011 में डॉ साव पर आरोप लगाया था कि उसकी किडनी डाक्टर ने आपरेशन के दौरान निकाल ली थी।

करीब 7 साल युवक की किडनी का इलाज अलग-अलग जगहों पर चला, इसी दौरान 2018 में पहली बार ये प्रकरण कलेक्टर के जनर्शन में आया। वहीं बाद में इस मामले में मेडिकल काउंसिंल में भी शिकायत दर्ज करायी गयी। काउंसिस की सुनवाई के लिए गुरुवार को डाक्टर केके साव पहुंचे थे, वहीं युवक भी अपनी मां के साथ आया था। प्रकरण की सुनवाई के दौरान पहले युवक जुनैद और उसकी मां का बयान दर्ज किया गया और फिर डाक्टर केके साव का बयान लिया गया। बयान दर्ज कराने के बाद जैसे ही डाक्टर बाहर निकले, जुनैद नाम के युवक ने डाक्टर साव पर हमला कर दिया और उन्हे नीचे गिराकर घूंसों से मारने शुरू कर दिया।

इस घटना के बाद डाक्टर साव ने गोलबाजार थाने में जाकर प्रकरण की शिकायत, जिसके आधार पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। साल 2011 में कुरैशा बेगम ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उनके बेटे की किडनी निकालकर चोरी कर ली है। इस संबंध में कुरैशा बेगम ने शिकायत की है, जिसकी जांच चल रही है। इसी जांच के सिलसिले में डॉक्टर साव रायपुर गए थे। तब उनके साथ जुनैद ने इस घटना को अंजाम दिया है।इस मामले में डाक्टर केके साव ने NW न्यूज से बात करते हुए कहा कि

“युवक जुनैद का मैंने किडनी का इलाज 2011 में किया था, इस दौरान उसके यूरेटर में स्टोन आया था। पस भी आ रहा था। बाद में उस युवक का इलाज नागपुर, रायपुर एम्स और कई प्राइवेट हास्पीटल में भी चला। किडनी निकाले जाने की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है, क्योंकि हाल में नागपुर में सिटी स्केन में भी ये बातें आयी कि किडनी निकाला नहीं गया है, बल्कि वो सिकुड़कर अतड़ी में चिपक गया है। इस मामले में शिकायत MCI में की गयी थी, जिसकी सुनवाई के लिए मैं कल पहुंचा हुआ था। इसी दौरान जब मैं बयान दर्ज कराकर वापस लौट रहा था, तो पीछे से गाली-गलौज करते हुए जुनैद नाम का युवक आया और उसने मुझे जमीन पर पटक दिया और मारने लगा, जिसके बाद मैने गोलबाजार थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवायी और फिर बिलासपुर के सरकंडा थाने में एक शिकायत दी है।”

वहीं इस मालम में गोलबाजार थाने के टीआई ने बताया कि इस मामले में आयी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गयाहै। उन्होंने कहा कि

“डाक्टर केके साव ने मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है, वो किसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए रायपुर आये हुए थे, उसी दौरान युवक ने उनपर हमला किया”

Back to top button