ब्यूरोक्रेट्स

चीफ सिकरेट्री अब से कुछ देर बाद लेंगे कलेक्टर-एसपी की कांफ्रेंस…. धान खरीदी व्यवस्थाओं की होगी समीक्षा

रायपुर 30 नवंबर 2021। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कल से होने वाली है। धान खरीदी की समीक्षा के लिए अब से कुछ देर बाद चीफ सिकरेट्री सभी कलेक्टर-SP की कांफ्रेंसिंग लेने वाले हैं। अपराह्न 3.30 बजे से होने वाली चीफ सिकरेट्री की कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर और आईजी रहेंगे। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ लोगों को आने वाली दिक्कतों को भी दूर करने के निर्देश दिये जायेंगे।

आपको बता दें कि कल ही बालोद में टोकन वितरण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी थी, जिसमें 17 महिलाएं जख्मी हो गयी थी। राज्य सरकार ने टोकन वितरण से लेकर समर्थन मूल्य पर खरीदी और संग्रहण सहित तमाम व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखन के निर्देश दिये हैं।

बैठक में पड़ोसी राज्यों से धान की खेप नहीं आने देने संबंधी जरूरी वयवस्थाओं को भी लेकर कड़े निर्देश दिये जायेंगे। हालांकि इससे पहले भी राज्य सरकार समय-समय पर बाहरी राज्यों से धान नहीं आने देनें के निर्देश को जारी करती रही है।

Back to top button