हेडलाइन

CG- सड़क हादसे में बच्चे की मौत, मां-पिता और भाई-बहन घायल, तेज रफ्तार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

कवर्धा 17 मार्च 2024। एक सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गयी, जबकि मां-पिता और भाई-बहन घायल हो गये। घटना रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 चिल्फी थाना क्षेत्र के पगवाही मोड़ पास की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे के नाम यशदीप सिंह है । पूरा परिवार मध्यप्रदेश के जबलपुर से राजनांदगांव आ रहा था। इसी दौरान चिल्फी थाना क्षेत्र के पगवाही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार पलट गयी।

कार में पूरा परिवार सवार था। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 9वर्षीय बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Back to top button