टॉप स्टोरीज़

CG BREKING : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,जंगल में पेड़ काटकर अतिक्रमण करने वाले 50 लोगों पर कार्रवाई,महिलाएं भी शामिल…

धमतरी 13 जून 2023।सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में अतिक्रमण कर रहे 50 लोगों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के जंगल में लोगों ने 468 नग छोटे बड़े पेड़ काटकर 18 / 468 हेक्टेयर वनभूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे थे। जिनके खिलाफ वन विभाग ने वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31,50,51,52,एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 ( 1 ) के तहत कार्रवाई कर न्यायलय में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के घुरावड़ इलाके नगबेल बीट के कंपार्टमेंट 322 और 323 के जंगल में लोग ने अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे। जहाँ वन विभाग की टीम तकरीबन 50 लोगों पर कार्रवाई किया है। जिसमें 14 महिला और 36 पुरुष शामिल है। वहीं वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

वहीं इस मामले में सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक ने बताया कि कोर एरिया से जंगल में पेड़ काटकर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे 50 लोगों पर कार्रवाई की गयी है। आगे अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button