टॉप स्टोरीज़

गर्लफ्रेंड ने WhatsApp से कर दिया ब्लॉक कोई दिक्कत नहीं ऐसे कर सकते है अनब्लॉक

मुंबई 28 अगस्त 2023 भारत में वॉट्सएप का इस्तेमाल करोड़ो भारतीय करते हैं. दोस्त, रिश्तेदार या ऑफिस के लोगों से चैट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. पार्टनर या खास दोस्त से बातें करते समय वॉट्सएप एक महत्वपूर्ण कम्यूनिकेशन का साधन बन चुका है, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जहां दोस्त या पार्टनर आपको ब्लॉक कर देता है. बातचीत का माध्यम अचानक बंद हो जाता है और आपको अनचाहे गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, ब्लॉक होने के बाद भी व्यक्ति से मैसेज करके बात करना या खुद को अनब्लॉक करना संभव है. आइए बताते हैं…


आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा कि क्या सामने वाले ने आपको वॉट्सएप पर ब्लॉक किया है या नहीं. आप एक बार मैसेज सेंड करके देखें. अगर डबल टिक नहीं हुआ है और सिंगल टिक पर ही रह गया है तो समझ जाइए सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है. उसके बाद आप खुद को अनब्लॉक करने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं.

इस Trick से करें खुद को Unblock

अपने करीबी को मनाने के लिए या चैट करने के लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करना होगा. फिर इंस्टॉल करके साइन अप करना होगा. इसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे. लेकिन ध्यान रखें- अगर बहुत जरूरी हो तभी अकाउंट डिलीट करें, क्योंकि इससे आपका बैकअप उड़ सकता है.

फॉलो करें 6 Steps

वॉट्सएप खोलें और सेटिंग्स तक पहुंचें: पहले आपको अपने वॉट्सएप ऐप को खोलना होगा और फिर ‘सेटिंग्स’ में जाना होगा.

अकाउंट सेटिंग्स में जाएं: सेटिंग्स में पहुंचने के बाद, आपको ‘अकाउंट’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Back to top button