टॉप स्टोरीज़

चार शिक्षकों को शोकॉज : ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी….तीन दिन के भीतर जवाब किया गया तलब

मुंगेली 21 जून 2022। चुनाव कार्य में लापरहवाही शिक्षकों को भारी पड़ गयी है। जिला प्रशासन ने चार शिक्षकों को शो काज नोटिस जारी कर पूछा है कि … “क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाये”। इन शिक्षकों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया था। शिक्षकों की इस लापरवाही को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सभी से जवाब तलब किया है।

मुंगेली विकासखण्ड के बांकी, सेमरचुवा, सोनपुरी, बीजतराई में पदस्थ शिक्षक प्रशिक्षण से नदारद थे.

आपको बता दें कि त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी चल रही है। उपचुनाव को लेकर कर्मचारियों का प्रशिक्षण हो रहा है, इन सब के बीच शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव को लेकर ट्रेनिंग दी जा रहीहै। इसी ट्रेनिंग प्रोग्राम से चार शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब थे। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग केलिए करही हाईस्कूल में बुलाया गया था, जिसमें से 4 शिक्षक गैर मौजूद रहे।

इस मामले को तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने बेहद गंभीरता से लिया और नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण की सूचना भेजी गई थी. सूचना के बाद भी प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Back to top button