बिग ब्रेकिंग

CG शिक्षक- शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में सरकार ने की कटौती , अब 15 मई तक लगेंगे स्कूल, जानिए क्या-क्या हुए हैं परिवर्तन

 

रायपुर 21 फरवरी 2022 । सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में कटौती करते हुए अबू स्कूल 15 मई तक लगाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद स्कूल के शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में 14 दिनों की कटौती हो गई है। पहले जहां स्कूल के शिक्षकों को 46 दिनों की गर्मी की छुट्टी मिलती थी, वही अब इस आदेश के जारी होने के बाद शिक्षकों सिर्फ 32 दिन की गर्मी की छुट्टी मिल पाएगी।

गौरतलब है कि हर परीक्षाएं खत्म होने के बाद स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों का इंतजार रहता है। पिछले साल तक शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक दिन की गर्मी की छुट्टी मिला करती थी, लेकिन अब सरकार ने इन छुट्टियों में कटौती करते हुए 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया है।

 

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके के इस आदेश के बाद शिक्षकों के गर्मी की छुट्टियों में सीधे 14 दिनों की कटौती कर दी गई है। वही अवर सचिव ने शैक्षणिक सत्र 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक करने का भी आदेश दिया है।

Back to top button