हेडलाइन

CG-कैबिनेट की बैठक आज, आधा दर्जन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर 1 जनवरी 2024 । विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 3 जनवरी को होगी। कैबिनेट की बैठक 3 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में होगी। जानकारी के मुताबिक राजिम कुंभ के फिर से आयोजन और महतारी वंदन योजना पर इस बैठक में कैबिनेट पर मुहर लगेगी। साय कैबिनेट की ये पहली विस्तारित बैठक होगी। हालांकि इससे पहले जो दो कैबिनेट हुई थी, वो संक्षिप्त बैठक थी। मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम की मौजूदगी में हुई पहली कैबिनेट में 18 लाख गरीबों को पक्का मकान देने के वादे पर मुहर लगायी गयी थी, जबकि दूसरे कैबिनेट में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गयी थी।

अब तीसरी कैबिनेट 2 जनवरी को होगी। मंत्रियों के शपथ और विभागों के बंटवारे के बाद ये पहली कैबिनेट होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी की गारंटी और मिशन 100 डेज को लेकर अहम फैसले होंगे। चर्चा है कि PSC घोटाले की सीबीआई जांच पर भी कैबिनेट की हरी झंडी बैठक में मिलेगी। साथ ही कुछ अन्य फैसलों पर भी कैबिनेट की मुहर लगेगी। वहीं धान खरीदी की तारीख में बढोत्तरी पर भी फैसला लिया जा

Back to top button