हेडलाइन

CG Train Canceled : छत्तीसगढ़ के यात्री ध्यान दें, ये ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों को रूट हुए डायवर्ट, यात्रा से पहले ये लिस्ट जरूर देखें

रायपुर 23 फरवरी, 2023 । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लवल क्रॉसिंग नंबर 175 एवं किलोमीटर 320 / 27-28 पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग का कार्य दिनांक 24 फरवरी, 2023 को सुबह 10.00 बजे 18.00 बजे तक (अर्थात 08 घंटे तक) किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रद्द होने वाली गाड़ी :-

  1. दिनांक 24 फरवरी, 2023 को 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-
  2. दिनांक 23 फरवरी, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस मुंबई से 02 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
  3. दिनांक 23 फरवरी, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश –पूरी एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
  4. दिनांक 24 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मण्डल के बाढ़-फराह सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन एवं बाढ़ रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रह है, इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मण्डल के बाढ़-फराह सेक्शन में नई लाइन का कार्य किया जा रह है एवं बाढ़ रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 09 फरवरी से 05 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 02 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगीनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-मेरठ नगर जंक्शन होकर चलेगी ।
  2. दिनांक 03 मार्च, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग आगरा-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद जंक्शन-नई दिल्ली होकर चलेगी ।
  3. दिनांक 04 मार्च, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर चलेगी ।
  4. दिनांक 04 मार्च, 2023 को फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंडवारा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग दिल्ली सफदरजंग-निज़ामुद्दीन-गाज़ियाबाद जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा होकर चलेगी ।

Back to top button