स्पोर्ट्सहेडलाइन

IND vs AUS: भारत ने तीन दिन के अंदर जीता नागपुर टेस्ट, भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने झटके 15 विकेट

नागपुर 11 फरवरी 2023: भारत ने नागपुर टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से धूल चटाकर चार मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 91 रनों पर सिमट गई। अश्विन ने इस दौरान सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, वहीं जडेजा और शमी को 2-2 सफलताएं मिली।

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी।

कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।

Back to top button