हेडलाइन

सांसद रवि किशन मेरी बेटी के बाप है….28 साल पहले रचाई थी शादी…बेटी को उसका हक मिले ,महिला ने लगाया बड़ा आरोप

लखनऊ 16 अप्रैल 2024 भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और वर्तमान में गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन पर मुंबई की रहने वाली महिला और उसकी बेटी ने सनसनी खेज आरोप लगाएं है। महिला का दावा है कि रवि किशन ने उसके साथ शादी की थी, लेकिन दुनिया से अब तक छिपाए रखा।

प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा
अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने कई तस्वीरें भी बेटी और उसके साथ की दिखाई हैं। महिला ने शादी करने के अलावा भी कई आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोर्ट जाएगी। वहीं, सांसद रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

1996 में दोस्तों के सामने की थी शादी
मुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा है कि रवि किशन उनके पति है। अपर्णा ने बताया कि 1995 में मुम्बई में वह पत्रकारिता कर रहती थी। वह एक इवेंट में गई थी, जहां उसकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी। तभी से दोनों साथ में थे। 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने शादी की थी। यह शादी मुंबई में ही हुई थी। महिला का दावा है कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है। अब जल्द ही कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगी और बेटी को उसका हक दिलाएंगी।

बेटी के हक के लिए खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा
अपर्णा ने कहा कि पिछले 25 साल से रवि किशन ने कभी बेटी को हक देने की बात नहीं की। हमेशा छुपा कर रखा। किसी के सामने इस बात को नहीं आने दिया। हमेशा कहते थे कि बेटी के लिए कुछ करना है लेकिन कभी किया नहीं। पिछले एक साल से बातचीत करना भी बंद कर दिया। इसके बाद अब मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ रहा है। सिर्फ अपनी बेटी की हक की लड़ाई में लडूंगी। बेटी अब बड़ी हो गई है। स्कूल में भी बेटी के पिता का नाम नहीं लिखा गया, सिर्फ रवि किशन की जिद के आगे। क्योंकि, वह नहीं चाहते थे कि यह बात अन्य लोगों को पता चलें।

लखनऊ में सोमवार को महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि 1996 में परिवार-दोस्तों के सामने किशन से शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसे कथित तौर पर सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहा है. वह किशन की पत्नी हैं और सांसद से मांग की कि उनकी बेटी को सामाजिक रूप से स्वीकार करें.

महिला ने कहा कि ‘वह चाहती हैं कि उनकी बेटी को किशन की बेटी होने का अधिकार मिले, जिसकी वह पूरी हकदार हैं.’ उन्होंने अपनी बेटी के अधिकारों के लिए अपील करते हुए कहा कि अगर रवि किशन बेटी के अधिकारों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वह अदालत में न्याय की गुहार लगाएंगी.

 

Back to top button