CG-बेटी पैदा होने पर मांगी 1 लाख की दहेज, नवजात को छीन ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 23 मई 2025।मरवाही थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को बेटी जन्म देने की ‘सजा’ दी गई है। पीड़िता दुर्गा ने आरोप लगाया है कि पति ने बेटी होने के बाद 1 लाख रुपये दहेज की मांग की, और इनकार करने पर उसे घर से निकाल कर नवजात बच्ची को छीन लिया गया।
मामला चलचली गांव का है, जहां रहने वाली दुर्गा की शादी दो साल पहले अनुपपुर जिले के जरियारी गांव निवासी गिरीश से हुई थी। प्रारंभिक दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन बेटी के जन्म के बाद पति गिरीश का व्यवहार बदल गया। पीड़िता का आरोप है कि गिरीश ने 1 लाख रुपये दहेज में मांगे और मना करने पर पति के साथ ससुर रामकुमार और सास बिरसिया बाई ने उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
घर से निकाला और बच्ची को छीन लिया
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्गा को उसके ससुराल से निकालने के बाद, ससुरालवालों ने उसकी एक महीने की नवजात बेटी को अपने पास रख लिया। पीड़िता को धमकी दी गई कि जब तक वह 1 लाख रुपये नहीं देती, बच्ची को देखने भी नहीं दिया जाएगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दुर्गा ने हिम्मत जुटाकर मरवाही थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने पति गिरीश, ससुर रामकुमार और सास बिरसिया बाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 296, 115(2), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला केवल एक महिला की त्रासदी नहीं, बल्कि उस कुंठित सोच की तस्वीर है जो बेटी के जन्म को अपराध मानती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ही पीड़ितों को न्याय दिला सकती है।मरवाही पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।