हेडलाइन

CG- रेणुका सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस, 40 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ किया चुनाव प्रचार, तीन दिन में देना होगा जवाब

कोरिया 16 अक्टूबर 2023। चुनाव प्रचार के साथ ही प्रत्याशियों पर भी चुनाव आयोग का शिकंजा कसने लगा है। केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत से प्रत्याशी रेणुका सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। प्रत्याशी रेणुका सिंह के अलावे अन्य कार्यकर्ताओं को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

दरअसल केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करते हुए तय सीमा से ज्यादा गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार किया था। रेणुका सिंह ने सोनहत क्षेत्र में बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया था। इस दौरान उनके काफिले में 40 से अधिक गाड़ियां थी।

इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार की सूचना व पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। भतरपुर सोनहत से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रेणुका सिंह 15 अक्टूबर को बड़ी तादाद में लोगों के साथ पहुंची थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन दिवस के अंदर जवाब देने को कहा है।

Back to top button