हेडलाइन

CG- महंगाई भत्ता, एरियर्स सहित चार मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन कल, कमल वर्मा ने सभी संगठनों से की ये अपील

रायपुर 22 फरवरी 2024। कर्मचारी संगठन एक बार फिर बगावत पर उतर आये हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कल से आंदोलन की शुरुआत हो रही है। प्रारंभिक तौर पर आंदोलन की शुरुआत सांकेतिक हो रही है, लेकिन सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया, तो आने वाले दिनों में कर्मचारियों का प्रदर्शन बड़ा रूप लेगा। 23 फरवरी को होने वाले आंदोलन को लेकर आज शाम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक की मौजूदगी में बैठक कर रणनीति तैयार की गयी।

राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों कि लंबित मांगो को लेकर फेडरेशन के समस्त कर्मचारी संघो द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को चार सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर शाम 6 बजे छ. ग. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यालय बूढ़ा पारा सप्रे शाला परिसर में बैठक संपन्न हुआl जिसमे भोजन अवकाश मे कलेक्ट्रेट परिसर मे नारेबाजी कर आंदोलन करने की रूपरेखा तय किया गयाl
फेडरेशन से संबद्ध सभी साथियों से अपील किया गया कि वर्तमान सरकार के समक्ष यह फेडरेशन का पहला ध्यानाकर्षण आन्दोलन हैं lअपने अपने संघ के साथियों के साथ शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने कहा गयाl

Back to top button