हेडलाइन

भर्ती नियम में आंशिक संशोधन, इन पदों पर मेरिट के आधार पर चयन में ये किया गया बदलाव


बिलासपुर, 13 जून 2023। जिला कार्यालय में विगत 1 जून को निकाली गई भरती विज्ञापन नियम में आंशिक संशोधन किया गया है। अतिरिक्त कलेक्टर आरए कुरूवंशी ने बताया कि विज्ञापित पद शीघ्रलेखक वर्ग-3 वेतनमान-28700-91300 वेतन मेट्रिक्स लेबल-8 के स्थान पर वेतन मेट्रिक्स लेबल-7 प्रतिस्थापित किया जाता है। इसी प्रकार विज्ञापित समस्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के मेरिट के आधार पर उस क्रम के अनुपात रिक्त पदों के प्रवर्गवार 1 अनुपात 15 के मान से के स्थान पर 1 अनुपात 25 के मान से प्रतिस्थापित किया जाता है। समस्त आवेदक उक्त संशोधन को ध्यान में रखें।

आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

बिलासपुर के एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर द्वारा ग्राम पंचायत टिकरी के आंगनबाड़ी केंद्र धवैंहा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 से 29 जून 2023 तक है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 जून तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण, आयु 18 से 44 वर्ष, संबंधित ग्राम या वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है। गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से अध्ययनरत, पूर्व कार्यकर्ता एवं सहायिका होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने के समय सीमा पश्चात बने दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे।

इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु मिलेगी कोचिंग

राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को विभाग द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान से कोचिंग करने का लाभ दिया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन 21 जून शाम 4 बजे तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन (www.tribal.cg.gov.in) एवं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन (bilaspur.gov.in) से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।

Back to top button