हेडलाइन

CG : यहाँ शिकारी खुद हो गये शिकार ,बारूद लगाकर जंगली सुअर का किया शिकार…एक गिरफ्तार,दो फरार…

धमतरी 15 अक्टूबर 2023|बारूद लगाकर जंगली सुअर का शिकार करने वाले एक आरोपी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी शनिवार को वन विभाग को वन विभाग को धुरवागुड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 1235 में दो लोगों द्वारा गोला,बारूद लगाकर जंगली सुअर की शिकार करने की सूचना मिलने थी।जिसके बाद वरुण जैन उपनिदेशक उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो देखा कि दो लोग सूअर का शिकार कर उसे काटकर रखे हुए थे। इस मामले में वन विभाग की टीम एक आरोपी रायधर पिता पुनीत राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि एक अन्य आरोपी लीलाधर,गांडा मांझी मौके से फरार हो गया।

वहीं टीम ने गिरफ्तार आरोपी के पास से जंगली सुअर का 25 किलो कच्चा माँस सहित एक बाइक एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 23 L 2140 और एक सायकल जप्त कर आरोपी को पूछताछ के लिये परिक्षेत्र कार्यालय इन्दागाँव ले जाया गया,इधर विवेचना अधिकारी भूपेंद्र कुमार सोनी द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,2(16),39,13(3),50,51एवं 52 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।इस पूरे कार्रवाई में उदंती,सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के एंटी पोचिंग टीम की विशेष योगदान रहा।

Back to top button