ब्यूरोक्रेट्स

CG- IAS  NEWS : UIDAI के सीईओ अमित अग्रवाल का कार्यकाल बढ़ा

नयी दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ अमित अग्रवाल का कार्यकाल नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। आदेश में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल का यूआईडीएआई के सीईओ के तौर पर कार्यकाल दो नवंबर 2023 से दो नवंबर 2024 तक या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले आएगा, बढ़ा दिया गया है। 

अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह भारत सरकार और छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनमें प्रौद्योगिकी, वित्त, नवप्रवर्तन और तकनीकी शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

 कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विधायी विभाग की सचिव डॉ. रीता वशिष्ठ को केन्द्रीय कानून और न्याय विभाग के सेंट्रल एजेंसी सेक्शन का प्रभारी बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि अस्थायी रूप से अपग्रेड किए गए इस पद की रैंक और वेतन केंद्र सरकार के सचिव के बराबर होगी। तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति लागू हो गई है और 31 जुलाई 2025 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी। 

Back to top button