हेडलाइन

CG: “निजात” अभियान की सहयोगी बनी अंतर्राष्ट्रीय संस्था “यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन”, SP संतोष सिंह ने कहा…..

बिलासपुर 3 जून 2023। बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के “निजात” अभियान से प्रभावित होकर अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने साथ काम करने का बड़ा फैसला लिया हैं। आपको बता दे कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे “निजात” अभियान का व्यापक असर आज न्यायधानी बिलासपुर में देखा जा सकता हैं। इसी का परिणाम हैं कि अब अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन निजात अभियान की सहयोगी बनकर इस अभियान में साथ मिलकर अपराध एवं नशे में लिप्त युवाओं विशेषकर बच्चों को अपराध और नशे की लत से बाहर कर मुख्यधारा में लाने के लिए काम करेंगे। एस.पी.संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस के इस अभियान का सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। अब निजात अभियान से यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के एक साथ काम करने से निश्चित तौर पर इसका व्यापक फायदा समाज को मिल सकेगा।

गौरतलब हैं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल और डीजीपी अशोक जुनेजा ने अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश पुलिस विभाग को दे रखा हैं। ऐसे में बिलासपुर एसपी संतोष सिंह का नशे के खिलाफ चलाया जा रहा निजात अभियान आज किसी परिचय का मोहताज नही हैं। इस अभियान का ही असर हैं कि आज जिस जिले में भी एसपी संतोष सिंह की पोस्टिंग रही, वहां पुलिस विभाग ने ना केवल अवैध नशा के कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की,बल्कि नशे से निजात दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नई राह दिखाने का भी प्रयास किया गया। मौजूदा वक्त में न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस विभाग द्वारा अवैध नशे के कारोबार के साथ ही नशे की लत से बचने के लिए व्यापत स्तर पर निजात अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी का परिणाम हैं कि बिलासपुर पुलिस के इस अभियान के साथ अब अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने साथ काम करने के लिए कदम बढ़ाया हैं।

एसपी संतोष सिंह, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, राहुल देव शर्मा सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में शहर के प्रार्थना सभा भवन में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस आयोजन में विधि से संघर्षरत बालक-बालिकाओं द्वारा अपराध कर थाना आने पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का व्यवहार एवं कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी के साथ ही नशे से उनको उबारने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर विधि से संघर्षरत बच्चों को अपराध से कैसे दूर रखा जाये इस विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य चेतना देसाई, गीतांजलि दास गुप्ता, निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु एवं टीम उपस्थित रहे।

निजात अभियान के साथ संयुक्त सहभागिता के तहत् जिले के शहरी थाने सिविल लाईन, कोतवाली, सरकण्डा, चकरभाठा में भ्रमण कर नशे व अपराध में संलिप्त क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं की जानकारी एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी टीम द्वारा ली गई। साथ ही किस प्रकार इनको वापस सामाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है इसकी प्लानिंग की गई। आगामी भविष्य में जिले के अन्य एनजीओ जो बाल कल्याण में कार्य कर रहे हैं, स्कूल कॉलेज के शिक्षक आदि के साथ साथ कार्यशाला प्रशिक्षण का अगला चरण शीघ्र अयोजित किया जायेगा और कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जायेगा।

Back to top button