बिग ब्रेकिंग

CG: ट्रेन यात्रा से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें…..कई ट्रेन के रूट बदले, कई ट्रेन चलेगी लेट, ये है वजह

रायपुर 31अक्टूबर, 2021 । दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानिकगढ़-विहिरगांव-वरोरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य दिनांक 30 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2021 तक किया जायेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

1. दिनांक 3, 6, 10 एवं 13 नवम्बर, 2021 को कोरबा से चलने वाली 02647 कोरबा- कोचुवेलि स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-रायपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-गंगाधर-कोचुवेलि रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-टिटलागढ़-विजयनगरम-दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर चलेगी ।

2. दिनांक 1, 4, 8 एवं 11 नवम्बर, 2021 को कोचुवेलि से चलने वाली 02648 कोचुवेलि- कोरबा स्पेशल ट्रेन कोचुवेलि-गंगाधर-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-रायपुर-बिलासपुर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-टिटलागढ़-रायपुर- बिलासपुर होकर चलेगी ।

3. दिनांक 6 नवम्बर, 2021 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद-बल्हारशाह-गोंदिया-रायपुर-बिलासपुर-दरभंगा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिंपलखुटी-मूरी-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी ।

4. दिनांक 9 नवम्बर, 2021 को दरभंगा से चलने वाली 07007 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा-बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-बल्हारशाह-सिकंदराबाद रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-मूरी-पिंपलखुटी-मुदखेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 9 नवम्बर, 2021 को यशवंतपुर से चलने वाली 02251 यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना होगी ।

 

Back to top button