हेडलाइन

CG NEWS : बढ़ेगी ठंड,इन जिलों में बारिश के आसार… जानें मौसम का हाल…

रायपुर 24 नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश में मौसम शुष्क है और नमी बढ़ रही है. तापमान में फिलहाल खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर है.

मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग में एक – दो जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है. प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. एक पश्चिमी विक्षोभ 25 नवंबर को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है.

मौसम केंद्र ने बुधवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 31, माना एयरपोर्ट में 31, बिलासपुर में 29.4, पेण्ड्रारोड में 28.6, अंबिकापुर में 26.7, जगदलपुर में 30.5, दुर्ग में 31.4 और राजनांदगांव में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. बीती रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को रायपुर का मौसम साफ रहने की संभावना है.

Back to top button