हेडलाइन

VIDEO : ‘तीन दिन बाहर क्या जाता हूं, कोई राज्यपाल बना देता है, तो कोई केंद्रीय मंत्री’…रमन सिंह के इस बयान पर CM भूपेश बोले- अंगुर खट्टे हैं, लेकिन ….

रायपुर 7 अक्टूबर 2022। इलाज कराकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह देर रात दिल्ली से रायपुर वापस लौट आये। हालांकि जब वो दिल्ली गये तो कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गयी थी। चर्चा ये भी उड़ी कि रमन सिंह अब केंद्र की राजनीति करने वाले हैं और किसी राज्य के राज्यपाल बनाये जा सकते हैं। रायपुर लौटे रमन सिंह ने एक सवाल के जवाब में अफवाहों को सिरे से नकारा दिया। उन्होंने कहा कि

तीन दिन अगर मैं कहीं बाहर चला जाता हूं, तो कहीं मुझे कोई राज्यपाल बना देता है, तो कहीं कोई मुझे केंद्रीय मंत्री बना देता है। पता नहीं अलग-अलग क्या-क्या भावना मेरी जुड़ी हुई है। धन्यवाद दूंगा छत्तीसगढ़ के लोगों को, कि मेरे प्रति साफ्ट कार्नर रखते हैं। लेकिन मैं छत्तीसगढ़ में ही रहने वाला हूं, छत्तीसगढ़ में ही राजनीति करने वाला हूं,

रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

इधर रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ..

अच्छा है, अंगुर खट्टे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में ही रहे तो अच्छा है

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Back to top button