क्राइम

CG : पेंगोलीन का कर रहे थे तस्करी,तभी पहुँच गयी वनविभाग की टीम,3 आरोपी पकड़ाए…जिंदा पेंगोलीन बरामद कर बाइक को किया….

कांकेर 29 जून 2023।कांकेर में पेगोलीन,छालखपरी का तस्करी करने वाले दिन आरोपियों को वन विभाग के टीम ने धर दबोचा है। वहीं आरोपियों के पास से 11 किलो पांच सौ ग्राम जिंदा पेंगोलीन भी बरामद किया गया है। किसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है…

जानकारी के मुताबिक तस्करी का पुरा मामला कांकेर के कापसी वन परिक्षेत्र का बताया रहा है। जहाँ मुखबीर से मिली सूचना के मुताबिक वनविभाग की टीम ने पेंगोलीन की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के पास से 11 किलो 500
ग्राम बजन के एक जिंदा पेंगोलिन बरामद भी किया गया है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल करने बाइक को भी वन विभाग ने जप्त कर लिया है।

तीनों आरोपी दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी, नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पेंगोलीन को मोटरसाइकिल में लेकर बेचने की फिराक में थे। तभी पखांजुर के मटोली चौक से कापसी वन विभाग के टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। इधर पेंगोलीन को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद कल जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Back to top button