बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

CG News- सुअर ने पहुंचा दिया जेल: सुअर को मारा, फिर मटन पकाकर कर गए चट, 7 शिकारियों को भेजा गया जेल

Dhamtari News : धमतरी 17 फरवरी 2024।  वन्यप्राणी सुअर का शिकार करने वाले सात आरोपियों को वन विभाग की टीम ने अरेस्ट कर कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार पंद्रह फ़रवरी केरेगांव रेंज के ग्राम उरपुटी इलाके में वन्यप्राणी जंगली सुअर शिकार करने की सूचना वन विभाग को मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके के लिए रवाना होकर जांच,पड़ताल पता तलाश शुरु किए,

वहीं गुरुवार को रात हो जाने के चलते खोजबीन को रोक दिया गया,इधर शुक्रवार वन विभाग की टीम सुबह ग्राम उरपुटी पहुँचकर फिर से पूछताछ शुरु की, उसी दौरान आरोपियों ने वन्यप्राणी सूअर का शिकार कर पकाकर खाना स्वीकार किए, इधर ने सभी आरोपी तुलसीराम पिता भानसिंग उम्र 59 वर्ष श्यामलाल पिता तुलसीराम उम्र 41 वर्ष,मैयतु पिता झंगलु 54 वर्ष,दुखुराम पिता भावसिंग 42 वर्ष, रोशन पिता धरमसिंग 26 वर्ष, मुकेश पिता पिलारु 26 वर्ष और नरसू पिता पिलारु 28 वर्ष सभी आरोपी निवासी उरपुटी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में ओमकार सिन्हा परिक्षेत्र अधिकारी केरेगॉंव, अनिता सोनवानी स.प.अ. बनरौद, पुरषोत्तम पाण्डे, मंशाराम साहू, राकेश कुंजाम, दानी भारद्वाज, प्रेमलाल निषाद, जितेंद्र नेताम, दुलेश्वर मार्कण्डेय, कुलेश्वर बघेल, पोखराज नेताम, सुदामा निर्मलकर,अमित गजेंद्र , केशकुमार सिन्हा, देवव्रत मनोज पुजारी शामिल रहे।

Back to top button