पॉलिटिकलहेडलाइन

CG POLITICS : कोरबा में क्या कांग्रेस का किला ढहा पायेगी BJP ? या लगातार चौथी बार जीत का रिकार्ड बनायेंगे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल….!

कोरबा 17 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के लिए प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान है। ऐसे में सूबे की हाई प्रोफाइल सीटों की बात करे तो कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरबा जिला से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर लगी है। लगातार तीन बार कोरबा विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस से विधायक जयसिंह अग्रवाल को चुनावी रण में इस बार बीजेपी से लखनलाल देवांगन और आम आदमी पार्टी से इंजीनियर विशाल केलकर टक्कर दे रहे है। ऐसे में इस हाई प्रोफाइल सीट से राजस्व मंत्री जयसिंह लगातार चौथी बार जीत का रिकार्ड कायम रख पाते है, या फिर कांग्रेस के इस गढ़ में बीजेपी कमल खिलाती है या आप की झाड़ू चलेगी इस पर सभी की नजरे टिकी हुई है।

छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमने के बाद अब राजनेता और आम जनता सीटों के सियासी अंक गणित में जुट गये है। प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित डिप्टी सीएम सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल,रविंद्र चौबे, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव सहित अन्य कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हाई प्रोफाइल सीटों की बात करे, तो कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरबा जिला में मौजूदा वक्त में चार विधानसभा में तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है। कोरबा विधानसभा सीट से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तीन बार के विधायक है। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट की भौगोलिक स्थिति को समझे, तो कोरबा विधानसभा में पावर प्लांट के साथ ही कोयला खदान और नगर निगम का पूरा इलाका आता है।

शहरी क्षेत्र होने के कारण कोरबा विधानसभा में कांग्रेस की ही सरकार में मेडिकल काॅलेज की नींव रखी गयी। इस वर्ष से मेडिकल कालेज में अध्यापन कार्य भी शुरू हो गया, लेकिन आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिला में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं से अक्सर मरीजों को जूझते देखा जा सकता है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस विधानसभा में वायु और जल प्रदूषण एक बडी समस्या है, जो कि समय के साथ-साथ लगातार बढ़ता ही गया। सूबे में सरकार बदलने के बाद क्षेत्र में विकास और उद्योगों की मनमानी पर रोकथाम की उम्मींद थी। लेकिन पिछले 5 सालों में कोरबा के शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पावर प्लांटो से निकलने वाली राख से लोग खासे परेशान रहे। यहीं वजह है कि बालको सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में राखड़ की समस्या को लेकर गहरी नाराजगी है।

वहीं कोरबा विधानसभा में सड़को के निर्माण में लेट लतीफी, कोयला परिवहन में लगे वाहनों से होने वाली दुर्घटना और जाम से लोग आज भी हलाकान है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरबा की जनता ने सरकार बदलने के बाद क्षेत्र के विकास को लेकर जितनी उम्मींद की थी, वो काफी हद तक पूरा नही हो सका। एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से जयसिंह अग्रवाल को अपना कैंडिडेट बनाया है। मौजूदा चुनाव में मंत्री जयसिंह अ्रग्रवाल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र में हुए विकास कार्यो के साथ ही आबादी क्षेत्रों में बसे लोगों को पट्टा देने की योजना को लेकर जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने ओबीसी वर्ग से पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन पर दांव लगाया है।

उधर आम आदमी पार्टी से इंजीनियर विशाल केलकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। सियासी जानकारों की माने तो प्रदेश में सरकार बदलने के बाद क्षेत्र में व्याप्त समस्या,उद्योगों में क्षेत्रीय शिक्षित युवाओं को रोजगार, प्रदूषण जैसी बड़ी समस्याओं से निजात की काफी उम्मींदे थी, लेकिन पिछले 5 सालों में उतना काम नही हो सका। लिहाजा उद्योगों की मनमानी और कोयला परिवहन से होने वाली समस्याओं से जनता खासी परेशान है। अगर नाराज जनता का रूख बदलता है, तो इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है। वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर अगरवोट हासिल करने में सफल होते है, तो इसका नुकसान भी कांग्रेस को होने की उम्मींद है।

कुल मिलाकर देखा जाये तो चुनावी रण में कुशल रणनीतिकार कहे जाने वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के बीच कड़ा और दिलचस्प मुकाबला है। वहीं दूसरी तरफ इस सीट से बीजेपी की हार की मुख्य वजह पार्टी की अंतर्कलह और भीतरघात भी रही है। जिसका फायदा हमेशा कांग्रेस प्रत्याशी को मिला है। ऐसे में इस बार बीजेपी संगठित होकर चुनाव लड़ने का भी दावा कर रही है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर जयसिंह अग्रवाल पर भरोसा जताती है या फिर बदलाव की बयार में किसी दूसरे प्रत्याशी के सिर पर विधायक का ताज पहनाती है, ये तो आने वाले 3 दिसंबर को ही साफ हो पायेगा।

Back to top button