शिक्षक/कर्मचारी

महंगाई भत्ता को लेकर आवाज हुई बुलंद…. प्रदेश के हजारों कर्मचारियों ने 17% DA और सातवें वेतनमान के अनुरूप मांगा HRA

रायपुर 11 अप्रैल 2022। महंगाई भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने आज शक्ति प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज प्रदेश के हजारों कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता की मांग सरकार से की। 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ-साथ सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA की भी मांग राज्य सरकार से कर्मचारियों ने की। तीन दिवसीय हड़ताल के पहले दिन आज कड़कड़ाती धूप में कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में डटे रहे। रायपुर, दुर्ग , बिलासपुर सहित कई जिलों में सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुर्ग जिले के कर्मचारी अधिकारी एवं शिक्षक सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास धरना देकर कर्मचारी आमसभा आयोजित किये


कर्मचारी आमसभा को छत्तीसगगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं संघर्ष मोर्चा के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला, पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राकेश तिवारी, सैयद अशलम, छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के सुनील यादव,अतुल कामले,मोहसिन अली,नवीन शिक्षक संघ के विकास सिंह राजपूत, पेन्सन धारी कल्याण संघ के के एस जायसवाल, आयुष संघ के गजानन सिन्हा, प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के दीपक देवांगन,के अतिरिक्त विभिन्न संगठनों से राजेश द्विवेदी, मंजू गुप्ता, अजय नायक,मंजू राय, के के आडिल,लखनलाल साहू,राघवेन्द्र साहू,संजीव मानिक पुरी ने संबोधित किया धरना स्थल में साढ़े पांच सौ से अधिक महिला एवं पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला ने बताया कि दुर्ग सहित पूरे अठाइस जिला मुख्यालय में आज धरना प्रदर्शन किया गया सभी जिलों में कार्यालय, चिकित्सालय, शैक्षणिक संस्थान एवं दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है हड़ताल सभी मुख्यालय में12 एवं 13 अप्रैल को भी जारी रहेगी,हड़ताल के अंतिम दिन13 अप्रैल को सभी जिलों में रैली निकालकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा

Back to top button