शिक्षक/कर्मचारी

CG: सस्पेंड- 2 सहायक शिक्षक निलंबित, शराब पीकर स्कूल पहुंचने पर DEO ने लिया एक्शन, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

जगदलपुर 25 मार्च 2022 । सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में पलिता लगाने वाले 2 सहायक शिक्षकों पर DEO ने निलंबन की गाज गिराई है। बताया जा रहा है कि निलंबित दोनों शिक्षक आदतन शराबी होने के साथ ही शराब के नशे में स्कूल पहुंचते थे। मामले की शिकायत के बाद डीईओं ने एक्शन लेते हुए दोनों सहायक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

शिक्षकों पर निलंबन की ये कार्रवाई बस्तर विकासखंड का है। बताया जा रहा है कि यहां के प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक उदय सिंह ठाकुर के विरूद्ध अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही की शिकायते मिल रही थी। स्कूल के छात्र और उनके अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के साथ ही छात्रों के साथ अभद्रता की शिकायत की गयी थी।

शिकायत मिलने के बाद डीईओं ने इस मामले की जांच का निर्देश बीईओं को दिया था। जांच में शिकायत सही मिलने पर बीईओं ने दोनों शिक्षको के विरूद्ध रिपोर्ट डीईओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर डीईओं ने तत्काल प्रभाव से दोनों शराबी शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। डीईओं की इस कार्रवाइ्र के बाद हड़कंप मचा हुआ है। डीईओं ने साफ कर दिया है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और मनमानी करने वाले शिक्षकों को बर्दाश्त नही किया जायेगा, ऐसी शिकायत मिलने पर लापरवाही शिक्षको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी डीईओं ने दी है।

Back to top button