बिग ब्रेकिंग

CG: इन चार जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा…. एक्टिव केस भी बढ़कर 300 के करीब, इन जिलों में अभी सबसे ज्यादा मरीज, कहीं लापरवाही भारी तो नहीं पड़ेगी….

रायपुर 29 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना पर लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। त्योहारी सीजन में बेलगाम भीड़, आयोजन, गरबा, दशहरा जैसे आयोजन के बाद प्रदेश में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ़ने लगे है।

खासकर दुर्ग एक बार फिर सबसे बड़ा खतरा बनता दिख रहा है, प्रदेश में अगर एक्टिव केस को देखे तो ये आंकड़ा भी अब 300 के करीब पहुंचने वाला है, जबकि एक वक्त ये आंकड़ा घटकर 200 के आसपास पहुंच गया था। गुरुवार के आंकड़ों में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 285 थे।

जिलों की जिक्र करें तो दुर्ग में सबसे ज्यादा 56 मरीज हैं, जबकि रायपुर में 34, कोरबा में 36, बस्तर में 30 सक्रिय मरीज हैं। वहीं बिलासपुर में 22, जांजगीर में 24, रायगढ़ में 15, जशपुर में 16 एक्टिव केस हैं।।

कल लंबे समय बाद कोरोना मरीजों की संख्या 30 के पार 31 मिली थी, कल भी दुर्ग में सबसे ज्यादा 7 नये मरीज मिले थे।।वहीं रायपुर में भी कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में रफ्तार देखी गयी।

Back to top button