हेडलाइन

CG- LLB स्टूडेंट से दुष्कर्म, सहेली के भाई ने किया गंदा काम, फिर भाई को भेज दी अश्लील फोटो

दुर्ग 3 मई 2024। LLB स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी की बहन और पीड़ित छात्रा एक ही साथ LLB की पढ़ाई कर रही है।

इस वजह से आरोपी के साथ LLB छात्रा की जान पहचान थी, इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा को अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ रेप की वारदात की। संबंध बनाते हुए छात्रा की अश्लील फोटो भी ले ली। जानकारी के मुताबिक अश्लील फोटो के आधार पर छात्रा से वो संबंध बनाता था।

छात्रा ने परेशान होकर कर संबंध बनाने से मना कर दिया, तो भाई को छात्रा का अश्लील फोटो भेज दिया। भाई ने जब इस मामले में बहन से पूछताछ की, तो पूरे मामले की जानकारी सामने आयी, जिसके बाद छात्रा ने उतई थाने में शिकायत दर्ज करायी। FIR के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button