हेडलाइन

CG- ट्रेन की इंजन हुई डिरेल, तीन ट्रैक पर यातायात प्रभावित, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

बालोद 14 जनवरी 2024। ट्रेन हादसे के बाद आवाजाही प्रभावित हो गयी। हादसा दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन की है, जहां मालगाड़ी की इंजन बेपटरी हो गयी। इस घटना में ट्रैक नंबर 1, 2 और 3 में आवाजाही काफी प्रभावित हुई है। इधर ट्रैक को मरम्मत करने का काम शुरू हो गया है। घटना देर रात करीब 1 बजे की है। हालांकि हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को इसकी वजह से काफी परेशानी हुई। हालांकि इंजन के डिरेल की वजह से कहीं से भी कोई जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की इंजन पटरी से नीचे आ गयी। जिसकी वजह से यातायात काफी प्रभावित हो गयी। इंजन के डिरेल होने से आज सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक प्रभावित होने की वजह से पैसेंजर ट्रेन को 1 नवंबर के बजाय 4 नंबर पर रोका गया।

Back to top button