हेडलाइन

CG-ट्रेनें रद्द : ये ट्रेनें रहेगी 5 दिन रद्द… देखिये पूरी लिस्ट ..

रायपुर 7 अक्टूबर, 2022 । ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के रुपरा रोड-नोरला रोड सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के लिए  पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस पावर ब्लॉक का कार्य होने के कारण रायपुर रेल मंडल से चने वाली कुछ गाडियाँ का परिचालन प्रभावित रहेगा  । 

रद्द होने वाली गाड़ियाँ

  1. दिनांक 14 से 20 अक्टूबर, 2022 तक विशाखापट्टनम से चलने वाली 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 15 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी
  3. दिनांक 15 से 20 अक्टूबर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 16 से 21 अक्टूबर, 2022 तक जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
    देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-
  5. दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।

इन ट्रेनों को मिला ठहराव

रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12993/12994 गांधीधाम–पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के अंतर्गत ध्रांगध्रा जंक्शन (Dhrangdhara Junction) रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा आज दिनांक 7 अक्टूबर, 2022 से दी जाएगी ।


22973/22974 गांधीधाम–पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के अंतर्गत सामाख्याली जंक्शन (Samakhiyali Junction) रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा आज दिनांक 8 अक्टूबर, 2022 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।


दिनांक 7 अक्टूबर, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी 12993 गांधीधाम–पुरी एक्सप्रेस ट्रेन ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन 01.27 बजे पहुचकर 01.29 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन में 08.33 बजे पहुचकर 08.35 बजे रवाना होगी ।


दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी 22973 गांधीधाम–पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सामाख्याली जंक्शन रेलवे स्टेशन 14.38 बजे पहुचकर 14.40 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का सामाख्याली जंक्शन रेलवे स्टेशन में 04.45 बजे पहुचकर 04.47 बजे रवाना होगी ।

कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में कोरबा से दिनांक 08, 12 एवं 15 अक्टूबर 2022 को उपलब्ध रहेगी ।

Back to top button