अध्यातम

Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण इस दिन पड़ेगा…इन राशिवालों पर पड़ेगा असर….

नई दिल्ली 26 अप्रैल 2023 साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं। इनमे से दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण हैं। पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है। ये सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था, जो कि भारत में दृश्य नहीं था। अब पहले सूर्य ग्रहण के बाद जल्द ही साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। ये चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन लगेगा। वैसे तो चंद्र ग्रहण एक भौगोलिक घटना है, लेकिन पौराणिक मान्यता है कि पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है। वहीं चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जिसे ज्योतिष के नजरिए से शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल का पहला चंद्र ग्रहण कब और किस दिन लग रहा है-


साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, 2023 के दिन लगने वाला है. 5 मई के दिन वैशाख पूर्णिमा भी है जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. चंद्र ग्रहण लगने का समय रात 8 बजकर 45 मिनट है. देर रात 1 बजे तक चांद पर ग्रहण लगा रहेगा. चंद्र ग्रहण का परमग्रास रात 10 बजकर 53 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण को उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) बताया जा रहा है. यह ग्रहण तब लगता है जब सूरज, धरती और चांद एक सीध में आ जाते हैं. इससे चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है जिसे नंगी आंखों से तब देखा जा सकता है जब 70 फीसदी तक चंद्रमा पृथ्वी से ढक गया हो.

इन राशि पर पड़ेगा असर

मकर राशि (Capricorn) – मकर राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण लाभ ही लाभ देगा. इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और आखिरी चरण चल रहा है. ऐसे में करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. नया व्यवसाय शुरू करने का अनुकूल समय है. चंद्र ग्रहण आपके धन और संपत्ति में वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है. लंबे वक्त से अटका धन वापस मिल सकता है, धन आगमन के स्तोत्र बढ़ेंगे. नौकरी पेशा लोगों को उन्नति प्राप्त होगी, कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह राशि (leo) – सिंह राशि वालों को चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम देगा. नया कार्य शुरू करने का अच्छा समय है, अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए नई योजना प्रारंभ कर सकते हैं, इसमें कामयाबी मिलेगी. कॉम्पीटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लोग पूरी लगन के साथ मेहनत करें, सफलता के योग प्रबल है. कोर्ट केस से संबंधी मामले आपके पक्ष में भाग्य का साथ मिलेगा, फैसला आपके पक्ष में हो सकता है बस अपनी वाणी पर संयम रखें. धर्म-कर्म के काम में रूचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक और आर्थिक तनाव से छुटकारा मिलेगा.

मिथुन राशि (Gemini)- साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि वालों को लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के प्रमोशन और आमदनी दोनों में वृद्धि होगी, इससे आर्थिक लाभ मिलेगा. नई जॉब की खोज पूरी होगी, उसमें सफलता प्राप्त होगी. विदेश यात्रा सफल रहेगी. व्यापारियों की नई डील फाइनल हो सकती है, बिजनेस में विस्तार होगा.

Back to top button