टॉप स्टोरीज़

स्कूल की टाइमिंग में बदलाव : कलेक्टर ने जारी किया आदेश… जानिये एक पाली और दो पालियों में लगने वाले स्कूलों में अब क्या होगी नयी टाइमिंग… पढ़िये विस्तार से खबरें

कोरबा 24 दिसंबर 2021। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं। कोरबा में भी पारा कुछ ज्यादा कम हो गया है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। लिहाजा कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने स्कूल संचालन के वक्त में बदलाव किया है।

नये समय के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक पहली पाली में प्राथमिक व पूर् माध्यमिक शाला सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल 12.45से 4.15 तक लगेंगे। वहीं शनिवार को दूसरी पाली मे प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 12.45 से अपराह्न 4.15 तक लगेगी।

पहली पाली में शनिवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 तक लगेगा। एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 10 बजे से शाम 4 बजे  तक होगी । शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कक्षाएं चलेगी।

 

Back to top button