बिग ब्रेकिंग

अग्निपथ स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान…. 25 साल में युवा बेरोजगार हो जायेंगे, बंदूक चलाना सीख जायेंगे… क्या संभव है सभी को पुलिस को भर्ती मिले….छापे को लेकर भी बोले सीएम

रायपुर 17 सितंबर । सेना में अग्निवीर स्कीम को लेकर देश भर में युवा सड़कों पर है। देश के अलग-अलग 11 राज्यों में हिसा फैल चुकी है। कई जगहों पर ट्रेनों में लगा लगायी जा रही है। युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है, क्योंकि केंद्र ने ऐलान कर दिया है कि 4 सालों के लिए ही सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होगी। जगह-जगह आगजनी, झड़प, तोड़फोड़, ट्रेनों में आगजनी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा सवाल उठाया है कि युवा 25 साल में बेरोजगार हो जायेंगे, उसके बाद उनके भविष्य का क्या होगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ..

आखिर दो साल बाद सेना में पूर्णकालिक नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है। 25 साल में युवा बेरोजगार हो जायेगा, वो बंदूक चलाना सीख जायेगा, उसके बाद वो क्या करेगा, किसी अपराध में जुड़ गया तो….क्या उतने बेरोजगार युवाओं को पुलिस में भर्ती करना संभव होगा, और चलो भर्तियां हो भी गयी तो जो बच गये उसका क्या होगा, सेना में पूर्णकालिक भर्तियां होनी चाहिये

मुख्यमंत्री भूपेश ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के भाई घर सीबीआई के छापे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बदले की राजनीति है।

Back to top button