बिग ब्रेकिंग

Breaking: मौसम बदलने से बढ़ी मुश्किलें… कोरोना फिर बढ़ रहा… देश में एक हफ्ते में 78 फीसदी केस बढ़े….

नई दिल्ली 27 मार्च 2023 देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1805 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देशभर में आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है। एक्टिव मामले देश में अब 10,300 पहुंच गए हैं। संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और देश में कोरोना संक्रमण दर अब 3.19% पहुंच गई है।
पिछले सात दिनों में 78 फीसदी का उछाल
पिछले सात दिनों में कोरोना केस में 78 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान देशभर में 29 लोगों की मौत हुई है। पिछले सात दिनों में देश में कोरोना के 8781 मामले सामने आए थे जो उससे पहले के सप्ताह के मुकाबले 85 फीसदी अधिक है। पिछले छह सप्ताह से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
करीब 8 दिनों में कोरोना के मामले डबल हो रहे हैं। सात दिनों में देश में महाराष्ट्र में सबसे तेजी से मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में 1956 नए मामले सामने आए जो पहले के मुकाबले (1165 मामले) 68 फीसदी अधिक था। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, यूपी, हिमाचल, गोवा और गुजरात में भी तेजी से मामले साने आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में किए गए 1,21,147 टेस्ट की तुलना में पिछले 24 घंटों में 56,551 परीक्षण किए गए। इसलिए रविवार को टेस्ट में गिरावट के कारण पॉजिटिविटी रेट में अचानक दो प्रतिशत का उछाल आया है।
नोएडा में बढ़े मामले
बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ ही साथ डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में करोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने आरोग्य मेला आयोजित किया था, जिसमें हर पांचवां मरीज कोरोना के लक्षण लेकर कोविड हेल्प पर पहुंच रहा था। बीते 24 घंटे में आए 4 नए मरीजों के साथ अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से अस्पताल में 5 मरीज भर्ती है बाकियों को आइसोलेशन में उनके घर पर ही रखा गया है।

Back to top button