जॉब/शिक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से …एग्जाम कैंलेंडर 2024 हुआ जारी

नई दिल्ली 11 जनवरी 2024 संघ लोक सेवा आयोग ने आगामी वर्ष का संभावित परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. यूपीएससी की परीक्षाएं मई महीने से शुरू होंगी. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ आईएफएस यानी (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) भी 26 मई को होगी. यूपीएससी की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं.


यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी. वहीं भारतीय वन सेना मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगी. आयोग ने रद्द होने वाली परीक्षाओं की भी तैयारी कर ली है. अगर यूपीएससी की कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 10 अगस्त, 198 अक्टूबर और 21 दिसंबर 2024 को रिजर्व तिथि को होगी.

यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की पीटी परीक्षा 18 फरवरी 2024 को ली जाएगी. सीआईएसएफ एसी एलडीसीई 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा. आईईएस, आईएसएस परीक्षा 21 जून को और यूपीएसीस एनडीए और सीडीएस परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

Back to top button