जॉब/शिक्षा

प्रदेश में मार्च माह में ही भीषण गर्मी का प्रकोप… गर्मी को देखते हुए सुबह के पाली में स्कूल लगाने की उठने लगे मांग…अश्वनी कुर्रे बोले जल्द प्रदेश में सुबह लगाने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग जल्द करें पहल।

बिलासपुर 23 मार्च । बिलासपुर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश स सचिव संभाग प्रभारी बिलासपुर अश्वनी कुर्रे ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश भर में पड रहे भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सुबह के पाली में स्कूल संचालित करने हेतु पहल करें।
ज्ञात हो कि प्रदेश भर में इस वर्ष मार्च माह में ही गर्मी पड़ रहा है ।जिससे छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं उनके शरीर पर गर्मी का दुष्प्रभाव पढ़ रहा है ।इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश पदाधिकारी अश्वनी कुर्रे ने स्कूल शिक्षा विभाग सुबह के पाली में स्कूल लगाने का आदेश जारी करें ताकि पूरे प्रदेश में समान रूप से हर जिलों में सुबह के पाली में स्कूल संचालित हो।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलो में सुबह के पाली में स्कूल संचालन हेतु अभी से आदेश जारी करना शुरू कर दिए हैं इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग जल्द से जल्द सुबह स्कूल लगाने का पहल करें ताकि पूरे प्रदेश में एक एकरूपता बने रहे।
भीषण गर्मी में पंखे भी आग उगल रहे हैं जिससे छात्रों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है अतः इन सब बातों को संज्ञान में लेते हुए सुबह स्कूल संचालित करना उचित होगा।
प्रदेश पदाधिकारी महामंत्री रंजीत बनर्जी,चंद्रप्रकाश तिवारी प्रदेश प्रवक्ता उमा पांडे प्रदेश पदाधिकारी तरुण वैष्णव,नोहर चंद्रा छबि पटेल विश्वकान्त शर्मा,इंदु यादव,श्री बरेठ जी ने कहा कि जल्द संभाग में रणनीति तैयार कर विरोध किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष जांजगीर रविन्द्र राठौर बिलासपुर जिला अध्यक्ष डी एल पटेल विकास कायरवार कोरबा विनोद सांडे रायगढ़ जिला सी पी डड़सेना,पेंड्रा पुरषोत्तम शर्मा,मुंगेली जिलाध्यक्ष राजेंद्र नवरंग राजेश्वर लुनिया,शक्ति से भोला संकर साहू,
जिला कार्यकारी सीताराम मिश्रा रामलाल पटेल संतोष गड़ेवाल,संतोष बंजारे,अरुण प्रजापति, ठाकुर कर्ण रामफल साहू,भागवत राठौरआदि जिलाध्यक्ष पदाधिकारी ने कहा कि निलंबन की कार्यवाही से सरकार की छवि खराब हुई है ।साथ ही संभाग के ब्लाक पदाधिकारी बिलासपुर श्री अशोक कुर्रे राजकुमार कोरी,,संजय कौशिक,प्रमोद कीर्ति,मुंगेली सेअभिजीत तिवारी,सुलभ त्रिपाठी पाटले जी पथरिया पेंड्रा से अध्यक्ष,ओमप्रकाश सोनवानी,नरेंद्र राठौर मोहन मिश्रा,रायगढ़ विनोद एक्का, राजेश किसान ,प्रसांत पंडा, अश्वनी दर्सन, हेमलाल चौहान स्याम लाल भगत, सच्चिनांद पटेल प्रदीप नायक,,जांजगीर से ,हरीश गोपाल,रविकांत बेहरा,परमानांद यादव,गोवर्धन साहू,कृष्णा यादव,संजय चौहान सक्ति से उदय सिदार,दिलीप सूर्यवंशी, राजकुमार चंद्रा, नवल किशोर यादव,कोरबा से,शैलेन्द्र मार्बल,सी पी पांडेय, महेंद्र पटेल, संजय राठौर, उतरा साहू,अन्य जिला पदाधिकारी नरेंद्र राजपूत,ओमप्रकाश साहू,थानु साहू,चंद्रकांत पांडेय रामायण पटेल,विकास पंचाल,,अमृत कस्यप,दिलीप लहरे,हरीश संजय यादव ,मधुलिका तम्बोली,ममता सोनी,समारू टंडन संतोष ओम प्रकाश कस्यप, धनसाय साहू विजेंद्र चौहान,सविता श्रीवास संजय राठौरआदि ब्लाक जिला पदाधिकारी ने संभाग में सुबह की पाली में स्कूल लगाने की मांग किया है।विदित हो की विगत दिनों छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा डीपीआई संचालक को पूरे छत्तीसगढ़ में सुबह स्कूल लगाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। तत्काल डीपीआई संचालक द्वारा शासन को अनुशंसा भेजा गया था। छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए तत्काल 12:00 बजे के पहले सुबह स्कूल लगाए जाने की मांग की है।

Back to top button