ब्यूरोक्रेट्स

स्वच्छता अवार्ड : मंत्री डहरिया के साथ सचिव अलरमेल मंगई व सूडा CEO सौमिल रंजन भी जायेंगे स्वच्छता अवार्ड लेने… 3 निगम, 5 नगर परिषद व 3 नगर पंचायत भी होंगे सम्मानित

रायपुर 28 सितंबर 2022। स्वच्छता के क्षेत्र में इस बार भी छत्तीसगढ़ का डंका बजा है। राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मान किया जायेगा। राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता अवार्ड मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ नगरीय निकाय सचिव अलरमंगई डी, सीईओ व मिशन डायरेक्टर शहरी विकास अभिकरण सौमिल रंजन चौबे और एडिश्नल सीईओ सूडा आशीष टिकरिहा लेंगे।

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश को इन उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु स्वच्छ भारत दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अक्टूबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत करेंगी।

स्वच्छता के अलग-अलग कैटेगरी में प्रदेश के तीन नगर निगम अंबिकापुर, भिलाई चरौदा और चिरमिरी को अवार्ड दिया जायेगा, वहीं नगर पालिका परिषद अकलतरा, बलौदाबाजार, बलरामपुर, कवर्धा, जशपुर के अलावे नगर पंचायत विश्रामपुर, खोंगापानी और पाटन को भी अवार्ड दिया जायेगा।

राज्य सरकार ने इन निकाय क्षेत्र के लिए अवार्ड पाने वालों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के नामों को नगरीय निकाय विभाग ने नामांकित कर दियाहै।

Back to top button