ब्यूरोक्रेट्स

कलेक्टर सौरभ कुमार ने साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी महोत्सव एवं राज्योत्सव की पूर्व तैयारियों का आयुक्त मलिक, SSP प्रशांत अग्रवाल सहित निरीक्षण किया….26 से 1 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम…

रायपुर 14 अक्टूबर2021।कलेक्टर  सौरभ कुमार ने साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी महोत्सव एवं राज्योत्सव की पूर्व तैयारियों का आयुक्त  प्रभात मलिक, एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल सहित प्रत्यक्ष निरीक्षण किया
राजधानी शहर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 26 अक्टूबर से आदिवासी महोत्सव एवं 1 नवम्बर को राज्योत्सव के आयोजन की आवश्यक पूर्व प्रशासनिक तैयारियां नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विद्युत पावर कम्पनी सहित विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन के निर्देश पर प्रारम्भ कर दी गयी हैं. आज रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, निगम जोन नम्बर 7 के जोन कमिश्नर श्री महेन्द्र पाठक, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आदिवासी महोत्सव एवं राज्योत्सव के आयोजन की पूर्व प्रशासनिक तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं समयसीमा का विशेष ध्यान रखते हुए समस्त प्रशासनिक तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर सतत मॉनिटरिंग सहित विभागीय समन्वय स्थापित कर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. नगर निगम रायपुर को आदिवासी महोत्सव एवं राज्योत्सव के आयोजन में सम्पूर्ण परिसर की सतत सफाई करवाकर कचरा परिवहन करवाने का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया गया है. कलेक्टर श्री कुमार ने आयुक्त श्री मलिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजन के सन्दर्भ में राज्य शासन के निर्देश पर नईदिल्ली स्थित अनुबंधित इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के प्रतिनिधि अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश आयोजन की तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करवाने के सम्बन्ध में दिये.

Back to top button