हेडलाइन

OPS और NPS विकल्प पत्र भरने में भ्रम की स्थिति: कर्मचारी अधिकारी तय नहीं कर पा रहे किसका करें चयन, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने की ये मांग

रायपुर 6 फरवरी 2023। OPS चाहिए या NPS ? प्रदेशभर के कर्मचारियों और अधिकारियों से विकल्प पत्र भरने को कहा गया है। विकल्प पत्र भरने की मियाद 24 फरवरी रखी गई है।

24 फरवरी तक कर्मचारियों और अधिकारियों को यह तय करना है कि वह नवीन पेंशन योजना के साथ ही रहेंगे या फिर पुरानी पेंशन योजना में परिवर्तित होना चाहेंगे। हालांकि एनपीएस और OPS के विकल्प को लेकर काफी सारे भ्रम की स्थिति अभी भी बनी हुई है। लिहाजा कर्मचारी तय नहीं कर पा रहे हैं, वो OPS का चयन करे या NPS के साथ ही बने रहे।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मांग की है कि अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया जाए। ताकि पेंशन योजना को लेकर भ्रम की स्थिति दूर की जा सके। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने ये भी मांग की है कि विकल्प पत्र भरने की जो मियाद 24 फरवरी तक की रखी गई है उसमें 1 माह की और वृद्धि की जाए।

Back to top button