ब्यूरोक्रेट्स

SP को कोरोना : इस जिले में कोरोना का कहर शुरू…..पुलिस अधीक्षक व CMHO सहित कई लोग मिले पॉजेटिव…

कांकेर 15 जनवरी 2022। कोरोना का खौफ प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ के बाद अब इसका संक्रमण बस्तर के क्षेत्र में भी बड़ी तेजी से हो रहा है। कोंडगांव के स्कूल में कल ही कोरोना संक्रमित 17 बच्चे सहित 22 लोग पॉजेटिव मिले थे। अब कांकेर में भी कोरोना का बड़ी तेजी से संक्रमण हुआ है। जिले के एसपी शलभ सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा के अलावे जिले के CMHO जेएल उईके भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिर्फ अधिकारी ही नहीं कई नेता व पत्रकार से संक्रमित हैं। आपको बता दें कि कल जिले में कुल 99 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में 265 हो गये थे। कांकेर में इससे पहले ज्यादा संक्रमण नहीं दिख रहा था, लेकिन कल अचानक से कोरोना के आंकड़ों में उछाल हुआ है।

Back to top button